भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय खण्ड (सत्र 2018-21) के परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 12 जनवरी से शुरू होगी जो 30 जनवरी तक चलेगी.
रविवार को विश्वविद्यालय जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक सभी विषयों को अंग्रेजी के अक्षरों में छः ग्रुप में बांटा गया है. नीचे परीक्षा का पूरा कार्यक्रम दिया गया है.



गौरतलब है कि विश्वविद्यालय का छात्र काफी देरी से चल रहा है. बीते दिनों कोरोना और लॉकडाउन के कारण महीनों तक विश्वविद्यालय बंद था. वहीं, विश्वविद्यालय की ओर से राजभवन परीक्षा का कैलेंडर भेजा गया था, जिसके मुताबिक यह परीक्षाएं आयोजित हो रही है.
© SITAMARHI LIVE | TEAM.
