देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इनमें बिहार भी शामिल है. हालांकि बिहार में संक्रमण की दर काफी कम है. जानकार मान रहे हैं कि ठंड में इस संक्रमण के बढ़ने का खतरा अधिक है.

बिहार में रोजाना करीब 500 नए मामले इन दिनों सामने आ रहे हैं. सीतामढ़ी में भी रोजाना 5 से 10 नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजे आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में सीतामढ़ी जिले से 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि सीतामढ़ी में अब तक कुल 4082 संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें 3932 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं जबकि 14 लोगों की मौत हुई है. जिले में इस वक्त 136 एक्टिव मामले हैं.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.
