सीतामढ़ी शहर स्थित गुदरी बाजार में शुक्रवार की देर रात भयानक आग लग गई. इस आग में करीब आधा दर्जन दुकान जलकर राख हो गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार की रात के 11:00 बजे के आसपास गुदरी बाजार से अचानक आग की लपटें उठने लगी. लोग बर्तनों से पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन लकड़ी से बने दीवार होने के कारण आग की लपटें भयानक हो गई.


आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन लोग दबी जबान मानते हैं कि नशेड़ियों की वजह यह घटना घटी है. लोग आपस में इस बात का चर्चा करते दिखे की देर रात तक यहां दारू, गांजा का सेवन किया जाता है.
आग से जले हुए दुकानों में से एक चाय विक्रेता मुकेश कुमार ने बताया कि सभी दुकानों को लेकर करीब दो लाख का नुकसान हुआ होगा. उन्हें घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई. जब उन्हें गुदरी बाजार के साथी दुकानदार ने फोन कर जानकारी दी.
© SITAMARHI LIVE | TEAM.
