बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद मंगलवार को निजी कार्यक्रम में भाग लेने सीतामढ़ी पहुंचे. यहां वे कोट बाजार निवासी शंकर चौधरी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि शंकर चौधरी मेरे रिश्तेदार है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.
वहीं, बाहर गाड़ी के पास खड़े एक दिव्यांग व्यक्ति ने अपनी समस्या लेकर उप मुख्यमंत्री को आवेदन सौंपा. उपमुख्यमंत्री ने दिव्यांग व्यक्ति से पूरी बात समझी एवं मीडिया के सामने यह आश्वासन दिया कि मैं यहां के डीएम को बोल दूंगा. वे उक्त व्यक्ति से हस्ताक्षर एवं मोबाइल नंबर अंकित करवाकर आवेदन अपने साथ ले गए.


वहीं, दिल्ली में किसान द्वारा किए गए हंगामे के सवाल पर डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद भागते हुए नजर आए. इसके बाद मीडिया के लिए दरवाजा ही बंद कर दिया गया और उन्होंने किसी भी सवाल पर बात करने पर इंकार कर दिया.
© SITAMARHI LIVE | TEAM.
