पूर्वी चंपारण | शनिवार को मोतिहारी में दो सरकारी गाड़ियों की टक्कर हो गई जिसमें डीएम व एसपी बाल बाल बचे. हाईवे पर जिले के कोटवा प्रखंड अंतर्गत कदम चौक के समीप एक कुत्ता को बचाने के क्रम में डीएम और एसपी के वाहन आपस में टकरा गया. टक्कर में एसपी का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक डीएम और एसपी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने निकले थे तभी रास्ते में यह घटना हो गई. पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा दोनों सुरक्षित हैं.

घटना के दौरान डीएम के स्काउट में शामिल तीन पुलिस के जवान जख्मी हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Team.
