प्रतिबंधित संगठन सिमी (SIMI) का नेता अब्दुल्ला दानिश (Abdullah Danish) गिरफ्तार कर लिया गया है. अब्दुल्ला पिछले कई वर्षों से सिमी का सीनियर सक्रिय सदस्य है. 19 वर्षों से अब्दुल्ला की कई गैरकानूनी गतिविधियों सहित गंभीर मामलों में तलाश थी.
2002 में घोषित हुआ अपराधी
अब्दुल्ला दानिश (Abdullah Danish) को 2002 में एक मुकदमे की ट्रायल के दौरान कोर्ट द्वारा अपराधी घोषित किया था. अब्दुल्ला दानिश सिमी (SI(MI) के वरिष्ठ नेताओं में से एक है जिसने पिछले 25 वर्षों के दौरान कई मुस्लिम युवकों को भड़काया और आतंकवाद के रास्ते पर ले गया. वह सिमी की पत्रिका ‘इस्लामिक मूवमेंट’ के हिंदी संस्करण का मुख्य संपादक भी है.


INPUT : ZEE NEWS
SHIVAM SAGAR
