देश में जारी कोरोना संकट के बीच 27 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम से मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे.इसके लिए प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से इसके लिए सुझाव मांगे हैं.
इस महीने की “मन की बात” 27 दिसंबर को है! “मन की बात” के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संग!


- टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर
- MyGov फोरम पर
- NaMo एप पर
Team.
