समूचे देश को दिल्ली के राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस की परेड का इंतजार है. कोरोना संकट में पहली बार राजपथ पर हो रहे गणतंत्र दिवस परेड में बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा. इस साल कोरोना संकट को लेकर परेड में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.
परेड की लंबाई कम
पहले परेड विजय चौक से लाल किला (8.2 किमी) तक जाती थी.


इस बार परेड विजय चौक से नेशनल स्टेडियम (3.3 किमी) तक सीमित होगी.
समारोह में विदेशी अतिथि नहीं
1966 के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में दूसरे देश के मुख्य अतिथि नहीं होंगे.
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के मुख्य अतिथि बनने वाले थे.
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद उन्होंने दौरा रद्द कर दिया.
परेड में पहली बार खास दस्ता
पहली बार अंडमान-निकाबोर द्वीप से 172 मद्रास का दस्ता परेड में शामिल होगा.
दस्ते का नेतृत्व मेजर मनीष वर्मा करेंगे. इसमें 95 फीसदी सैनिक स्थानीय जनजातियों के हैं.
