बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रविवार की शाम बिहार में 15 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. यह संक्रमण के नए मामले दो जिले से हैं. इसके साथ ही बिहार में कुल 1193 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 14 नए संक्रमित मामले रोहतास जिले से हैं जिनमें 3 महिलाएं एवं में 11 पुरुष है और एक महिला पटना जिले से संक्रमित पाई गई हैं.


आपको बता दें कि बिहार में अब तक सभी 38 जिलों से कुल मिलाकर 1193 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 473 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौट चुके हैं जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में पटना से दो, एक मुंगेर, एक रोहतास, एक पूर्वी चंपारण, एक सीतामढ़ी, एक खगड़िया और एक वैशाली के लोग शामिल है.

Report : Team.
