गुरुवार की सुबह बिहार में चार और कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हुई है. इसके साथ बिहार में आंकड़ा 407 हो गया है. बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है जो चिंता का विषय है.

गुरुवार की दोपहर मिले सभी चार नए कोरोना संक्रमित सीतामढ़ी जिले के झिकटी बोखरा (Jhikti Bokhra) के हैं. इनमें तीन पुरुष व एक महिला शामिल है. इसकी जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट करके दी है. खबर लिखे जाने तक सीतामढ़ी जिला प्रशासन द्वारा इन चार लोगों के बारे में पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले बुधवार को सीतामढ़ी की एक 55 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली थी.

इससे पहले बुधवार को सीतामढ़ी की एक 55 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली थी जिनका ईलाज पटना के एनएमसीएच में चल रहा है. आपको बता दें कि बीते मंगलवार को जिले में पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया था, इसके साथ जिले के कुल मामले छह हो चुके हैं.

© Team
