खरमास खत्म होने के साथ ही नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होना अब तय हो गया है. यानि मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में महामहिम राज्यपाल फागू चौहान 11. 30 बजे नये मंत्रियों को शपथ दिलायेगें.


जानकार सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की रविवार की शाम मुलाकात के बाद एनडीए गठबंधन के दो बड़े दलों बीजेपी और जदयू के बीच सहमति बन गयी है और मंगलवार को नये मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी.
एक सादे समारोह में महामहिम राज्यपाल मंत्रिमंडल के नव निर्वाचित सदस्यो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगें. गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 2 सीटों के लिए शाहनवाज हुसैन और मुकेश साहनी के नामांकन के वक्त पहुंचे नितीश से जब पत्रकारों ने पूछा कि अब मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा ? इस पर नीतीश ने कहा था कि जल्दी हो जाएगा.
गौरतलब है कि रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर नीतीश से मुलाकात की थी. इन नेताओं की मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी और जदयू के बीच मंत्रिमंडल को लेकर आम सहमति बन गई है.
© SITAMARHI LIVE | TEAM.
