पटना: राज्य में बिहार प्रशासनिक सेवा (BPSC) के 19 अधिकारियों को आईएएस (IAS) में प्रमोशन मिला है. इसमें से 8 अधिकारी 2016 बैच और 11 अधिकारी 2017 बैच के आईएएस अफसर होंगे.
2016 बैच के अधिकारी-


- अरुण कुमार
- राम अनुराग नारायण सिंह
- ओमप्रकाश पाल
- निवेदिता रॉय
- जयशंकर प्रसाद
- नीलम चौधरी
- विजय रंजन
- सतीश कुमार शर्मा.
2017 बैच के अधिकारी-
- पंकज पटेल
- मनोज कुमार झा
- कृत्यानंद सिंह
- जियुत सिंह
- विमलेश कुमार झा
- ऋषि देव झा
- संजय कुमार सिंह
- संजय कुमार उपाध्याय
- राकेश मोहन विद्यानंद मिश्रा
- रामेश्वर पांडे
बता दें कि सरकार ने इन अधिकारियों को प्रमोशन देककर इन्हें नए साल का तौहफा दे दिया. जानकारी के अनुसार, इससे पहले रविवार को बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार ने राज्य के 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इसमें आईएएस के सेंथिल को कोसी आयुक्त का बनाया गया है. आईएएस बालामुरुगन डी को ग्रामीण जीवकोपार्जन निदेशक के साथ आपदा प्रबंधन के ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
वहीं, गोपाल मीणा को लघु जल संसाधन के विशेष सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है. जबकि संजय कुमार सिंह को शिक्षा परियोजना निदेशक बनाया गया है. साथ ही संजय कुमार सिंह को आपदा प्रबंधन के ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विनोद सिंह गुंजियाल को पशुपालन निदेशक बनाया गया है.
अमरेंद्र प्रताप सिंह को उद्योग विभाग के विशेष सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है जबकि बी कार्तिकेय धनजी को उत्पाद आयुक्त के साथ बिबरेज कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं, रंजीता बनी श्रमायुक्त नियोजन निदेशक का भी चार्ज दिया गया है.
Input : Zee Media.
