किसी शहर के एक दो या 10 लोग बदनाम हो सकते हैं पर पूरा का पूरा शहर कैसे बदनाम हो गया। तो आईए आपको बताते हैं। बिहार की अघोषित राजधानी मुजफ्फरपुर का चतर्भुज स्थान इलाका जिस्मफरोशी के धंधे को लेकर पूरे बिहार में बदमनाम है। यहां राज्य का सबसे बड़ा जिस्म का बाजार लगाता है। यहां सभी सेक्स वर्करों को नाचने-गाने की सरकार से मान्यता प्राप्त है। लेकिन नाचने गाने की आड़ में ये लोग देह व्यापार भी करते हैं।

चतर्भुज स्थान का इतिहास

मुजफ्फरपुर के चतर्भुज स्थान का इतिहास सदियों पुराना है। यूं कहें कि यह चतुर्भुज स्थान मुगलकालीन जमाने से ही यहां पर स्थित है। भारत नेपाल सीमा से सटे इस स्थान का नाम वहां स्थित चतुर्भुज मंदिर के नाम पर रखा गया था

पुराने जमाने में यहां काम करने वाली महिलाओं को शिवदासी भी कहा जाता था। चतुर्भुज स्थान में देह व्यापार कर अपनी जीवन यापन करने वाली ऐसी हजारों महिलाएं हैं। जिनकी कमाई 10 रुपय से लेकर 1 हजार तक रोजाना होती है। यहां बसे परिवारों का पारंपरिक पेशा देह व्यापार ही है।
बदनाम मोहल्ले के बच्चों को भी है कुछ करने की आशा
चतर्भुज स्थान गली में रहने वाले बच्चों को भी पढ़ लिख कर कुछ करने की उम्मीद है। 10 वर्षीय बच्ची रेश्मा (नाम बदला हुआ) जो चौथी कक्षा में पढ़ती है, उसका कहना है कि वो पढ़-लिख कर टीचर बनना चाहती है, लेकिन उसके मां-बाप के द्वारा जबरन उसे इस दलदल की धंधों में धकेलने की कोशिश की जा रही है।
वहीं इसी इलाके के अरबाज (नाम बदला हुआ) ने कहा कि जब भी घर पर कोई आदमी आता है तो, मुझे बहुत गुस्सा आता है, लेकिन मां कहती है की धंधा नहीं करुंगी तो खिलाऊंगी कहां से। जिसे सुनने के बाद पेट की आग की वजह से चुप रहना पड़ता है। आपको बताते चलें कि इस बस्ती में रेश्मा जैसी अनगिनत ऐसी बेटियां हैं जो, पढ़ लिखकर कुछ बड़ा करना चाहती हैं।
घर के बार लगा होता है बोर्ड
पुराने जमाने में यहां काम करने वाली महिलाओं को शिवदासी भी कहा जाता था। चतुर्भुज स्थान में देह व्यापार कर अपनी जीवन यापन करने वाली ऐसी हजारों महिलाएं हैं। जिनकी कमाई 10 रुपय से लेकर 1 हजार तक रोजाना होती है। यहां बसे परिवारों का पारंपरिक पेशा देह व्यापार ही है।
एड्स से पीड़ित बच्चियां रहती है इस बदनाम मोहल्ले में
यहां रहने वाली लगभग 30 से 40% बच्चियों ने यह दबी जुबान से स्वीकार किया है की जरूरत पड़ने पर उन्हें भी देह व्यापार करना पड़ता है। वहीं कुछ ऐसी बच्चियां हैं जिनके मां-बाप उन्हें इस धंधे में नहीं धकेलते हैं।
गयाआपको बताते चलें कि एक सर्वे के दौरान यह पता चला था कि इस इलाके में असम, बंगाल, नेपाल और उत्तर प्रदेश से बड़े पैमाने पर लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाया जाता है और जबरन देह व्यापार के दलदल में उतार दिया जाता
- FIR करने के लिए अब थाने जाने की जरूरत नहीं, मोबाइल से ही सनहा और प्राथमिकी दर्ज करेगी बिहार पुलिस
- शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 94000 पदों पर बहाली का रास्ता साफ, जल्द जारी होगी काउंसलिंग डेट
- कॉलेज के गेट पर छात्रों की भीड़ में खड़े थे अपराधी, देखते ही दिनदहाड़े BJP प्रवक्ता को मारी 3 गोली…ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी
- राशन कार्ड में इस तरह अपडेट करें मोबाइल नंबर और एड्रेस, घर बैठे हो जाएगा काम

Vpo shahpur kandi teh and dist pathankot
hii