कश्मीर से बर्फीली और राजस्थान की ओर आ रही शुष्क ठंडी हवाओं से प्रदेश में ठंड काफी बढ़ गयी है. सोमवार को IMD ने पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और छपरा में कोल्ड डे घोषित कर दिया. मंगलवार को प्रदेश के 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट घोषित किया गया है. पूरे प्रदेश में घना कोहरा छा सकता है.
आइएमडी, पटना की तरफ से दी गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखमीपुर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्व चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल में मंगलवार को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.


खेतीबारी के लिहाज से यह मौसम अच्छा है. हालांकि, किसानों को कुछ खास एहतियाती उपाय करने चाहिए. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ ए सत्तार ने बताया कि खड़ी फसल में नमी बनाये रखने के लिए हल्की सिंचाई करें. खासतौर पर इन दिनों कीट से बचाव के भी उपाय करने होंगे.
- पटना में दिन का तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे 15.2 डिग्री रहा.
- गया में दिन का तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री नीचे 17.4 डिग्री रहा
- छपरा में दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 14.8 डिग्री दर्ज
- मुजफ्फरपुर में दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 16 डिग्री दर्ज
- फारबिसगंज, बक्सर, भोजपुर में 16 डिग्री से कम रहा दिन
- का तापमान
- गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहा
- पटना,भागलपुर व पूर्णिया में ज्यादा घना कोहरा था, सुबह की दृश्यता 50 मीटर रही.
Input : Prabhat Khabar.
